पीडीए के कुम्भ कार्य को बंद कर मेले को प्रभावित करने के विरोध में पार्षदों ने किया उपवास

WhatsApp Channel Join Now
पीडीए के कुम्भ कार्य को बंद कर मेले को प्रभावित करने के विरोध में पार्षदों ने किया उपवास


--महापौर ने मौके पर पहुंच तत्काल कार्य में तेजी लाने की दी चेतावनी

प्रयागराज, 02 सितम्बर (हि.स.)। शहर के त्रिवेणी रोड एवं शंकर लाल भार्गव रोड पर पीडीए द्वारा नाली व पटरी खोद कर कार्य को बंद करने के विरोध में पार्षद एवं नगर निगम में भाजपा की मुख्य सचेतक किरन जायसवाल के नेतृव में सांकेतिक उपवास किया गया। महापौर ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और कार्य जल्दी करने की चेतावनी दी।

भाजपा पार्षद किरन जायसवाल ने बताया कि ये कार्य कुम्भ मेला निधि से प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा फरवरी में शुरू हुआ था, जो जगह-जगह खोद कर आधा अधूरा छोड़ दिया और कार्य भी बंद चल रहा है। इस दौरान पीडीए के मुख्य अभियंता सूचना मिलने पर उपवास स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लिया। मौके पर महापौर गणेश केसरवानी भी पहुंचे और मुख्य अभियंता एवं पार्षदों के साथ निरीक्षण कर कार्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही पर महापौर ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले के कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द से जल्द कार्य को सम्पादित किया जाए, अन्यथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।

पार्षद किरन जायसवाल ने बताया कि पीडीए की लापरवाही से यह सड़क बनना कुम्भ मेले के पहले सम्भव नहीं लग रहा है। पुलिस बूथ चौराहे से आर्य कन्या डॉट पुल की दूरी मात्र 200 मीटर है। फरवरी में कार्य शुरू हुआ जो आज तक नहीं बन सका। शंकर लाल भार्गव रोड और त्रिवेणी रोड में बीच में जानलेवा गड्ढे हैं। कार्य लगातार बंद है।

इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि वार्ष्णेय, पार्षद मुकेश लारा, रूद्र सेन जायसवाल, रितेश मिश्र, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, चन्द्रशेखर मिश्रा, मनोज मिश्रा, दिलीप केसरवानी, नरेंद्र जायसवाल आदि ने मुख्यमंत्री योगी से तत्काल कार्य शुरू कर पूरा करने और कुम्भ के कार्य में जानबूझ कर विलम्ब कर सरकार की छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story