रिश्वत लेते दारोगा, सिपाही को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते दारोगा, सिपाही को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
रिश्वत लेते दारोगा, सिपाही को भ्रष्टाचार निवारण टीम ने किया गिरफ्तार


जौनपुर, 02 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण टीम ने गुरुवार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धनियाँमऊ चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दारोगा यह घूस विपक्षी के विरोध पर रुके हुए मकान के कार्य को करवाने के लिए ले रहा था।

बक्शा थाना क्षेत्र सरायहरखू गांव के निवासी जयशंकर ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया कि विपक्षी की शिकायत पर मेरे मकान का निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया। काम को चालू कराने के लिए धनियाँमऊ पुलिस चौकी के प्रभारी भिल्लूराम रिश्वत मांग रहे हैं।

जिसे संज्ञान में लेते हुए टीम ने गुरुवार को जाल बिछाकर कर दारोगा भिल्लूराम और कांस्टेबल सूर्यप्रकाश को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बात करने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story