एक लाख लोगों को अगले माह लखनऊ में होगा सहकारी सम्मेलन : जेपीएस राठौर
लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कहा कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के निर्वाचित सहकारी जनप्रतिनिधियों का एक विशाल सम्मेलन लखनऊ में होगा। इसमें वी पैक्स डीसीबी, डीसीडीएफ, उपभोता भंडार, क्रय विक्रय समिति, सहकारी संघ एवं शीर्ष संस्थाओं के अध्यक्ष एवं संचालक सूचीबद्ध करके सभी जिलों से आएंगे। इसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निरालानगर स्थित अवध क्षेत्र कार्यालय पर सहकारिता प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा कि सम्मेलन में आने वाले जनप्रतिनिधियों को प्रवेशिका देकर सूचीबद्ध किया जाएगा। ऐसे लगभग एक लाख सहकारी बंधुओं का विशाल सम्मेलन किया जाएगा। प्रदेश के सभी क्षेत्रों की बैठकें 30 जनवरी तक संपन्न की जाएंगी। इसमें पहली बैठक आज अवध क्षेत्र में संपन्न हुई है।
इसमें अवध क्षेत्र के सौ प्रमुख सहकारी बंधुओं को बुलाकर कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहकारिता के प्रदेश प्रभारी ब्रज बहादुर ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पार्टी के कार्यकर्ता समायोजित हुए हैं। इसलिए यह विशाल सम्मेलन उत्तर प्रदेश के सहकारी बंधुओं के लिए एक नजीर बनेगा। विशाल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा के संगठन का आह्वान किया।
बैठक में अवध क्षेत्र के सांगठनिक प्रभारी व प्रदेश महामंत्री संजय राय ने सभी को नमो एप डाउनलोड करने और 500 लोगों को डाउनलोड कराने की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में अधिक से अधिक जनमानस और किसानों को लाभ पहुंचाने के संगठन की और संगठन के कार्यक्रम एवं अभियानों में सहभागिता जरूरी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक सहकारिता मनीष साहनी, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष दिनेश तिवारी, एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, ओम प्रकाश सिंह, नवलेश प्रताप सिंह, चंद्र कुमार मिश्रा बापू, जयति श्रीवास्तव, प्रसून जोशी, सह संयोजक सोशल मीडिया मनोज त्रिवेदी, सह संयोजक अवध सहकारिता राजीव त्रिवेदी, अतुल बाजपाई समेत अन्य पदाधिकारी व सहकारिता बैंकों के चेयरमैन डायरेक्टर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ला/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।