उरई में धर्मांतरण और 'घर वापसी' का विवादित मामला आया सामने

WhatsApp Channel Join Now
उरई में धर्मांतरण और 'घर वापसी' का विवादित मामला आया सामने


उरई, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति के धर्मांतरण और बाद में हिंदू संगठनों द्वारा कराई गई 'घर वापसी' का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा बाईपास का है। बुजुर्ग ने मंगलवार को मंदिर में मुस्लिम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया।

बता दें कि, पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के निवासी गोपी अहिरवार नाम के एक बुजुर्ग ने फरीदाबाद में रहने वाली मुस्लिम महिला रेशमा पर आरोप लगाया है कि लगभग 15 वर्ष पहले उसने धमकी और दबंगई के दम पर उनका जबरन धर्मांतरण करवाया और उनका नाम दीन मोहम्मद रख दिया। बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने उनकी जमीन हड़प ली और उन्हें घर में बंद कर मारपीट भी की। बुजुर्ग की शिकायत विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सामने आई। VHP के पदाधिकारी बलवीर सिंह जादौन के नेतृत्व में संगठन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। अन्य हिंदू संगठनों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में एक 'शुद्धिकरण' कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बुजुर्ग गोपी अहिरवार (दीन मोहम्मद) ने गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया, अपनी दाढ़ी बनवाई, भगवा वस्त्र पहने और तिलक लगाकर हिंदू धर्म में वापसी की। बुजुर्ग ने अपने आधार कार्ड सहित सम्बंधित दस्तावेजों के साथ जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. दुर्गेश कुमार के समक्ष आरोपित महिला के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, VHP पदाधिकारी बलबीर सिंह जादौन ने बताया कि VHP हिंदुओं पर किसी भी प्रकार के अत्याचार और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ खड़ी है। इस मामले में पीड़ित की सहायता करना और उसकी धार्मिक पहचान वापस दिलाना उनका कर्तव्य था।

फिलहाल, कोतवाली प्रभारी हरी शंकर का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।रप

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story