इंद्रप्रस्थ नगर टेंट सिटी में होगा अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन

WhatsApp Channel Join Now
इंद्रप्रस्थ नगर टेंट सिटी में होगा अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन


गोरखपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को पोस्टर जारी किया। इसके साथ ही संगठन ने दिल्ली अधिवेशन का आगाज कर दिया।

गोरक्ष प्रांत के मीडिया का कार्य देख रहे अनुराग मिश्र के मुताबिक राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए इंद्रप्रस्थ नगर टेंट सिटी बसाया जाएगा। इतना ही नहीं, अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व वरिष्ठ संघ प्रचारक स्व. मदनदास देवी के नाम पर मुख्य सभागार होगा। श्री मिश्र ने बताया कि ''अमृत महोत्सव वर्ष'' के दिल्ली अधिवेशन का अयोजन 07 से 10 दिसम्बर के बीच हो रहा है। संगठन का यह 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन है। इसके लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली में पोस्टर विमोचन का कार्य पूर्ण हुआ है। एक प्रेसवार्ता के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के सभी पक्षों की जानकारी राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल द्वारा भी रखी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के चार दिवसीय आयोजन के दौरान देश के कोने-कोने से दिल्ली में विद्यार्थियों का जमावाड़ा लगेगा।

डीडीए ग्राउंड बुराड़ी में होगा अधिवेशन

श्री मिश्र के मुताबिक एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन डीडीए ग्राउंड बुराड़ी में होगा। यहां एक अस्थायी नगर बसाया जाएगा। इस पूरे नगर का नाम पांडवकालीन राजधानी रही इंद्रप्रस्थ नगर नाम रखा गया है। इस इंद्रप्रस्थ नगर के आवासीय परिसरों के द्वारों के नाम महाराज सूरजमल तथा सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखा जाएगा। डीडीए ग्राउंड पर टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story