कोरोना काल में भारतीय खाद्य निगम का योगदान खाद्य एवं डिजिटल क्रांति का एक अच्छा प्रयास : निमुबेन जयंती भाई बांभणिया
- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की केंद्रीय राज्य मंत्री ने कानपुर में चल रही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
कानपुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन जयंती भाई बांभणिया शुक्रवार को औद्योगिक नगरी कानपुर पहुंची।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कानपुर द्वारा आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपित किया, साथ ही नवरात्रि की शुभकामनायें दी। इस मौके पर भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा उन्हें पौधा भेंट करते हुए स्वागत किया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा किया गया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत मददगार साबित होगा। इस दौरान कानपुर मंडल में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक एचएस धालीवाल एवं उप महाप्रबंधक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में किये जा रहे कार्यों के विषय में मंडल प्रबंधक नितिन वर्मा ने जानकारी दी गई। उन्होंने खाद्यान्न वितरण और भंडारण के प्रयोग में लाई जा रही आधुनिक पद्धतियों जैसे ग्रेन एटीएम, ऑटोमैटिक ग्रेन एनालाइजर, साईलोस एवं किसानों के लाभार्थ चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारतीय खाद्य निगम में प्रयोग किये जा रहे डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे क्यूएमएस, विंग्स, डीओएस, एचआरएमएस आदि की जानकारी दी।
मंत्री ने निगम के कामकाज पर संतोष व्यक्त करते हुए वितरण और भंडारण को और अधिक आधुनिक बनाने को लेकर सरकार की योजनाओं से संबंधित कुछ रूप-रेखाएं भी साझा की। मंत्री ने बताया कि कोरोना काल में भारतीय खाद्य निगम के योगदान को लेकर सभी कर्मचारियों और प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह भारतीय खाद्य निगम में खाद्य क्रांति के साथ डिजिटल क्रांति एक अच्छा प्रयास है।
इस दौरान प्रबंधक पीयूष गुप्ता, वैभव गुप्ता एवं प्रबंधक जेपी भारती समेत भारतीय खाद्य निगम के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।