बीएसएनएल में ठेकेदार की गिरकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएनएल में ठेकेदार की गिरकर मौत


बीएसएनएल में ठेकेदार की गिरकर मौत


बीएसएनएल में ठेकेदार की गिरकर मौत


बीएसएनएल में ठेकेदार की गिरकर मौत


गोरखपुर, 20 मई (हि.स.)। गुलरिहा थाना क्षेत्र के मंगलपुर बीएसएनएल एक्सचेंज के छत से गिरकर ग्राम सभा मंगलपुर टोला जगदीशपुर उतरीं निवासी रामकेवल निषाद (52) पुत्र स्व रामदेव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना मध्य रात्रि के एक बजे के आसपास की है।

मृतक रामकेवल बेंगलुरु में पेंट पालिस की ठेकेदारी करते हैं। बीते 3 मई को पट्टीदारी में भाई के घर में शादी में शामिल होने बेंगलुरु से आये थे।रामकेवल घर पर न रह कर बीएसएनएल एक्सचेंज में रहते थे। परिजनों के मुताबिक आये दिन मंगलपुर बीएसएनएल एक्सचेंज में देर रात तक दारू मीट की पार्टी चलती रहती है। मिली जानकारी अनुसार रामकेवल ने 17 मई को बेंगलुरु जाने के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कराया था,किंतु उस दिन वह बंगलुरू नहीं गए। वहीं परिजनों का आरोप है कि छत से गिरने के बाद आखिर मृतक रामकेवल को हॉस्पिटल क्यों नहीं ले जाया गया।और न घर वालों को सूचना दी गई और न ही पुलिस को सूचना दी गई।

गस्त से वापस जा रही सरहरी पुलिस ने कुछ लोगों को इकट्ठा देख कर जब पूछा क्या है, तब पुलिस को घटना का पता चला। तब सरहरी पुलिस ने अपने आला अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। सरहरी चौकी प्रभारी के मौजूदगी में मौके पर पहुंचे गुलरिहा एसएचओ व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story