दिव्यांगजनों की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही सरकार: नरेन्द्र कश्यप

दिव्यांगजनों की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही सरकार: नरेन्द्र कश्यप
WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांगजनों की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही सरकार: नरेन्द्र कश्यप


कानपुर, 09 कानपुर (हि.स.)। पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगजनों को मजबूत करने के लिए मोदी व योगी सरकार सरकार प्रयासकर रही है । 2017 से पहले जहां पेंशन मात्र 300 रुपये दिव्यांगों को मिलती थी, उसको बढ़ाकर 1000 रुपए किया गया है, भविष्य में धन उपलब्ध होने की स्थिति में पेंशन को बढ़ाये जाने का विचार किया जाएगा। यह बात शनिवार को कानपुर पहुंचे उप्र सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने मीडिया से कही।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को दुकान करने के लिए विभाग से 10 हजार रुपये व 20 हजार रुपये की धनराशि बहुत ही न्यूनतम ब्याज पर उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें 25 प्रतिशत की सब्सिडी भी हम लोग दे रहे हैं। दिव्यांगों को सशक्त करने का प्रयास नियमित हमारी सरकार की तरफ से किया जा रहा है, हम प्रयास करेंगे की पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगजनों को जो उम्मीदें प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी से हैं उनको हम पूरा करेंगे और उनके जीवन के उत्थान के लिए कार्य कर उनके जीवन को खुशहाल बनाएंगे ।

पिछड़ा वर्ग कल्याण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरानी तमाम समस्याओं का निदान करते हुए खास तौर पर छात्रवृत्ति वह शुल्क प्रतिपूर्ति करने के लिए वर्ष 2023-24 के बजट में लगभग साढ़े आठ सौ करोड रुपए की वृद्धि की है, यह पहला वर्ष होगा कि हम उत्तर प्रदेश के सभी पिछड़े वर्ग के बच्चों को संपूर्णता के साथ छात्रवृत्ति वह शुल्क प्रतिपूर्ति देकर अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे इसके साथ ही 150 करोड़ की लागत से पिछले वर्ग के बच्चों व बच्चियों के शादी अनुदान की योजना को दे रहे हैं, ट्रिपल-सी (CCC) के माध्यम से पिछड़े वर्ग के बच्चों का प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास लगातार प्रदेश में चल रहा है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की सरकार दिव्यांग व पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार सफलता के साथ प्रयास कर कार्य कर रही है।

बैठक में मंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग हेतु इस बार बजट आवंटन साढे आठ सौ करोड रुपए अधिक हुआ है अतः अधिक से अधिक छात्रों को प्रेरित करें कि वह छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को उसका लाभ मिल सके। शादी अनुदान योजना अंतर्गत मण्डल की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री ने निर्देश दिया है कि शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करायी जाए।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत मंत्री ने यह निर्देश दिया है कि किसी भी दिव्यांग की पेंशन न रुके, शतप्रतिशत पात्र दिव्यांगों को पेन्शन का लाभ दिलाया जाए, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि किसी अपात्र व्यक्ति को पेन्शन न मिलने पाए। पात्र दिव्यांगों को आवश्यक कार्यवाही करते हुवे उनको समय से पेन्शन दिलाना सुनिश्चित कराया जाए।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने शनिवार को जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण लालमणि मौर्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी सहित मण्डल के जनपदों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story