चुनौती बना दूषित वातावरण, योग-आर्युवेद से जोड़कर बच्चों का भविष्य बनाएं उज्जवल: डाॅ. अमन

चुनौती बना दूषित वातावरण, योग-आर्युवेद से जोड़कर बच्चों का भविष्य बनाएं उज्जवल: डाॅ. अमन
WhatsApp Channel Join Now
चुनौती बना दूषित वातावरण, योग-आर्युवेद से जोड़कर बच्चों का भविष्य बनाएं उज्जवल: डाॅ. अमन


बाल योग शिविर के दूसरे दिन बच्चों को कराया शिक्षा एवं संस्कार से परिचित

मीरजापुर, 01 मार्च (हि.स.)। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वावधान में तीन वर्ष की आयु से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को पांडेयपुर स्थित एक स्कूल में बच्चों को योग अभ्यास कराने के साथ ही शिक्षा एवं संस्कार से परिचित कराया गया।

राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने बाल योगियों को पावन वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ योग एवं प्राणायाम का का अभ्यास कराया, जो जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ, समृद्ध और खुश रहते हैं। उन्होंने जीवन को सफल बनाने का मंत्र दिया। योग गुरु ने बच्चों को खेल-खेल में योग कराते हुए शसकासन, गोमुखासन, बटरफ्लाई के अभ्यास के साथ ही याददाश्त को बढ़ाने व चंचलताओं को कम करने के लिए भ्रामरी, ओंकार व उद्गीत प्राणायाम का अभ्यास कराया और स्वस्थ रहने के विशेष आयामों से परिचित कराया।

डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमन सिंह यादव ने कहा कि आज के इस दूषित वातावरण में बच्चों का स्वास्थ्य एक चुनौती हो गया है। इससे पहले की इनकी मानसिकता बदले उससे पहले ही इन्हें योग व आर्युवेद से जोड़कर इनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है।

मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने कहा कि प्रत्येक लोगों को सुबह सूर्याेदय से पहले उठ कर, धरती माता को प्रणाम करना चाहिए। फिर बड़ों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेते हुए अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story