राजमार्ग में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 20 की मौत

राजमार्ग में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 20 की मौत
WhatsApp Channel Join Now
राजमार्ग में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 20 की मौत


राजमार्ग में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 20 की मौत


महोबा, 22 मई (हि.स.)। बुंदेलखंड में अन्ना मवेशियों की समस्या का लाभ उठाकर पशु तस्कर गिरोह सक्रिय है। पशु तस्कर मवेशियों को कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे। रास्ते में कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे कंटेनर में 51 मवेशियों में से 20 की मौत हो गई है। और 20 से ज्यादा मवेशी घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में लंबे समय से पशु तस्करी का गोरखधंधा फल फूल रहा है। बुधवार को राजमार्ग में नौगांव से श्रीनगर मार्ग में जा रहा कंटेनर असंतुलित होकर पलट गया है। कंटेनर में मवेशियों को लादकर मध्य प्रदेश के दमोह से उत्तर प्रदेश के गोंडा ले जाया जा रहा था। कंटेनर के पलटने से हड़कंप मच गया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर से मवेशियों को बाहर निकाला, जिसमें 20 की मौत हो गई और 20 से ज्यादा मवेशी घायल हो गए। पुलिस ने घायल मवेशियों को उपचार के लिए गौशाला में शिफ्ट कराया है । पुलिस के अनुसार कंटेनर में 51 मवेशी भूसे की तरह भरे थे। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जनपद में इससे पहले भी मवेशियों से भरे ट्रक और कंटेनर पुलिस के हफ्ते चढ़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story