उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम हो गठित : अन्सारी

WhatsApp Channel Join Now
उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम हो गठित : अन्सारी


-मीटर परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना हो

प्रयागराज, 19 सितम्बर (हि.स.)। आजकल बिजली चेकिंग और मीटर की गड़बड़ी के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। इसके लिए न्यायालय विद्युत व्यथा निवारण फोरम का त्वरित गठन तथा मीटर परीक्षण प्रयोगशाला की अविलम्ब स्थापना होनी चाहिए।

यह बातें मंगलवार को प्रेस क्लब में जिला उपभोक्ता अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एम.ए अन्सारी ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि मीटरों की प्रयोगशाला में जांच के नाम पर शोषण तथा स्थानीय स्तर पर किसी प्रयोगशाला का न होना, सूचना अधिकार में मांगे गये जवाबों का न देना, बिल संशोधन, नये कनेक्शन तथा मीटर जैसी सारी शिकायतों के लिए उपभोक्ता दर-दर भटक रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने बिजली समस्या से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से जुलाई 2022 में उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम गठित करने का आदेश दिया था। लेकिन आज तक इस आदेश का पालन नहीं हुआ। जिसके कारण हजारों फाइलें लम्बित पड़ी हैं और उपभोक्ता परेशान होकर चक्कर काट रहा है। उन्होंने कहा कि इसका गठन न होने पर ऊर्जा मंत्री को फरवरी में ज्ञापन सौंपा गया था। इसके अलावा मुख्य अभियंता को भी अवगत कराया गया। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

-आरटीआई का नहीं मिला जवाब

एम.ए अन्सारी ने बताया कि आरटीआई के तहत 17 जून, 2023 को मांगा गया है कि स्थानीय स्तर पर मीटर प्रयोगशाला की क्या व्यवस्था है। मीटर परीक्षण में कितने व्यक्ति हैं, कितने संविदा पर हैं और उनकी नियुक्ति किस आधार पर होती है। इसके साथ ही परीक्षण किस आधार पर किया जा रहा है जबकि एम.ए अंसारी का कहना है कि स्थानीय स्तर पर प्रयोगशाला है ही नहीं। इस दौरान योगेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अरुण मिश्र आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

Share this story