उपभोक्ता परिषद ने कहा, सबसे पहले ब्रेक डाउन को ठीक करें बिजली कंपनियां

उपभोक्ता परिषद ने कहा, सबसे पहले ब्रेक डाउन को ठीक करें बिजली कंपनियां
WhatsApp Channel Join Now
उपभोक्ता परिषद ने कहा, सबसे पहले ब्रेक डाउन को ठीक करें बिजली कंपनियां


लखनऊ, 30 जून (हि.स.)। मानसून ने अभी दस्तक दिया कि पूरे प्रदेश में ब्रेकडाउन से बिजली उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया। इसको लेकर उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा कि बिजली कंपनियों को सबसे पहले ब्रेकडाउन पर ध्यान देना चाहिए। ट्रांसफार्मर जलने से लेकर जगह-जगह तार टूटने से बिजली बाधित हो रही है।

प्रदेश भर के वेबिनार के माध्यम से जुड़े उपभोक्ताओं ने गलत बिलिंग नेट मीटरिंग में भी गलत बिल बनने का मुद्दा उठाया। वहीं पहली बारिश के चलते बडे पैमाने पर ब्रेकडाउन को तत्परता से अटेंड करने का मुद्दा भी उठा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी ब्रेकडाउन पर उपभोक्ताओं ने उपभोक्ता परिषद को बडे पैमाने पर शिकायत की उपभोक्ता परिषद ने सभी उपभोक्ताओं को अवगत कराते हुए कहा कि निश्चित ही पहली बारिश में ब्रेकडाउन बढ़ जाते हैं। ऐसे में सभी अभियंता पूरी तत्परता के साथ ब्रेकडाउन पर अपना ध्यान दें। इस समस्या से प्रबंधन को अवगत कराया जाएगा, क्योंकि अनेकों जनपदों में बारिश के चलते जल भराव की स्थिति भी सामने आ रही है। ऐसे में बिजली अभियंताओं को विशेष ध्यान देना होगा। पूरे प्रदेश में बडे पैमाने पर बिना नोटिस के छोटे विद्युत उपभोक्ताओं के भार बढाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं में भारी रोश है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से ब्रेकडाउन की सूचनाएं सभी जनपदों से आ रही हैं, बहुत चिंतनीय हैं। तत्काल पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को सभी काम बंद करके उपभोक्ताओं को सुचार विद्युत आपूर्ति देने पर लग जाना चाहिए। सभी बिजली कंपनियों मे अभियंताओं को विद्युत दुर्घटना पर भी विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि बरसात में विद्युत दुर्घटनाएं भी बढ जाती हैं। इस दिशा में भी विशेष ध्यान देना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story