सफलता के लिए कठिन परिश्रम ही नहीं, सही दिशा भी जरूरी : डॉ. सुग्रीव सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सफलता के लिए कठिन परिश्रम ही नहीं, सही दिशा भी जरूरी : डॉ. सुग्रीव सिंह


-इविवि में भविष्य निर्माण पर परामर्श कार्यक्रम

प्रयागराज, 19 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत, पालि, प्राकृत एवं प्राच्य भाषा विभाग में मुख्य वक्ता डॉ. सुग्रीव सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता केवल कठिन परिश्रम से ही नहीं, बल्कि सही दिशा, धैर्य और निरंतर प्रयासों से भी प्राप्त होती है।

बुधवार को प्राक् शोधोपाधि पाठ्यचर्या के अन्तर्गत सेवायोजन सूचना और मन्त्रणा केंद्र (मॉडल कॅरियर सेंटर) के सहयोग से ’विद्यार्थी अपने जीवन में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं“ विषय पर कॅरियर परामर्श कार्यक्रम हुआ। इसमें उन्होंने समय प्रबन्धन, लक्ष्य निर्धारण, आत्म-अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने सफलता के विभिन्न पहलुओं के बारे में छात्रों को प्रेरित भी किया।

डॉ. सिंह ने छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में सही कॅरियर का चयन करने के तरीकों के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रेरणादायक और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे चुनौतियों को पार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. लेखराम दन्नाना ने किया। शोधोपाधि पाठ्यचर्या की प्रभारी डॉ. निरूपमा त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ. रश्मि यादव, डॉ. कल्पना कुमारी, डॉ. रजनी गोस्वामी, डॉ. सतरुद्र प्रकाश आदि अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विषय-विशेषज्ञ के रूप में अभिषेक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story