कानपुर में जल्द शुरु होगा एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य : सांसद
कानपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक जो अनवरगंज से मंधना तक शहर के बीचोबीच से जा रहा है उस पर लंबे समय से एलिवेटेड ट्रैक बनाने की मांग की जा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को शहर सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद ने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि कानपुर में जल्द एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।
अनवरगंज से मंधना स्टेशन तक एलिवेटेड ट्रैक बनाने की मंजूरी रेलवे पहले ही दे चुका है, लेकिन अभी इस पर कार्य नहीं शुरु नहीं हाे सका है। शुक्रवार को शहर सांसद रमेश अवस्थी ने अनवरगंज से मंधना रेलवे के एलिवेटेड ट्रैक की मंजूरी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करने व कार्य जल्द शुरु कराए जाने को लेकर दिल्ली में मुलाकात की। रेल मंत्री ने सांसद रमेश अवस्थी से अपनी कानपुर की यादें साझा की। रेल मंत्री ने बताया कि आईआईटी कानपुर से पढ़ाई के दौरान शहर से उनका भावनात्मक जुड़ाव हुआ और वो स्वयं कानपुर को पुनः भव्य स्वरुप में विकसित होते देखना चाहते हैं। रेल मंत्री ने सासंद रमेश अवस्थी द्वारा कानपुर के सम्पूर्ण विकास कार्यों के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की व कहा कि कानपुर के विकास की इस यात्रा में रेल मंत्रालय की तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कानपुर रेलवे मानचित्र में पूरी भव्यता और गरिमा के साथ स्थान पायेगा। सांसद रमेश अवस्थी के कानपुर आगमन के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही कानपुर आकर वो एलिवेटेड ट्रैक निर्माण कार्य की समीक्षा और जल्द कार्ययोजना प्रारम्भ करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।