सिंधोरा-सीखड़ गंगा घाट पर पीपा पुल का निर्माण जल्द होगा पूर्ण
मीरजापुर, 10 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने विभागीय अधिकारियों के साथ रविवार को सिंधोरा-सीखड़ गंगा घाट पर निर्माणाधीन पीपा पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि 112 पीपा में से 80 पीपे लग चुके हैं। पानी के बहाव की वजह से कार्य प्रगति धीमी है, किंतु बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सिंधौराघाट पर पीपा पुल निर्माण के लिए स्थानीय लोगों की काफी दिनों से मांग थी। इस सम्बन्ध में स्वयं उन्होंने शासन स्तर से लगातार प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जल्द सिंधौरा घाट पर पीपा पुल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इससे वाराणसी और मीरजापुर आने-जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
इस दौरान मझवां विधायक विनोद कुमार बिंद, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल, राहुल ओझा आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।