महाकुम्भ के लिए चार पाण्टून पुलों का निर्माण शुरू, 30 नवम्बर तक होंगे तैयार : विजय किरन आनंद

WhatsApp Channel Join Now
महाकुम्भ के लिए चार पाण्टून पुलों का निर्माण शुरू, 30 नवम्बर तक होंगे तैयार : विजय किरन आनंद


प्रयागराज, 21 अक्टूबर (हि.स.)। महाकुम्भ मेला में गंगा पर पाण्टून पुलों का निर्माण आज से शुरू हो गया है। कुम्भ मेला सीडी फोर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी चार पाण्टून पुलों का निर्माण शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर दो पाण्टून पुल, गंगोली शिवाला मार्ग पर एक पाण्टून पुल और हरिश्चंद्र मार्ग के घाट पर एक पाण्टून पुल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि पाण्टून पुलों का निर्माण कार्य नवम्बर तक पूरा हो जाएगा।

महाकुम्भ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि महाकुम्भ का प्रचार प्रसार देश और विश्व स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में संत, महात्मा, स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पाण्टून पुल बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महाकुम्भ में 22 पाण्टून पुल बनाये गये थे लेकिन इस बार 30 पाण्टून पुल बनाये जा रहे हैं। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि तीन पाण्टून पुल नैनी से मेला क्षेत्र के झूंसी की ओर बनाये जा रहे हैं। मेलाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी पाण्टून पुल 30 नवम्बर तक तैयार हो जाएगा। जिससे संत, महात्मा, श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में आने-जाने में कोई परेशानी न होने पाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story