खिचड़ी मेले का बाद तीव्रतम हो फ्लाईओवर का निर्माण : योगी
गोरखपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के जिम्मरदारों को बरगदवा-भगवानपुर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को खिचड़ी मेले के बाद तीव्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पर पुल का निर्माण चारों लेन के सितंबर 2024 तक पूरा कर लें।
सीएम योगी शनिवार को बरगदवा-भगवानपुर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति का मौके पर जायजा लेने के दौरान फ्लाई ओवर के मैप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि मार्ग में पड़ने वाले विद्युत पोलों को जल्दी हटाएं। खिचड़ी मेले के बाद यहां कार्य युद्ध स्तर पर नजर आना चाहिए।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान रेलवे की तरफ से बताया गया कि फ्लाई ओवर के मार्ग में आने वाले रेलवे क्रासिंग पर सितंबर 2024 तक दो लेन का पुल तैयार हो जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवधि तक कार्य मे तेजी लाकर चार लेन पुल तैयार करने के प्रयास होने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।