संविधान दिवस: मीरजापुर पुलिस ने लिया राष्ट्र की एकता और मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
संविधान दिवस: मीरजापुर पुलिस ने लिया राष्ट्र की एकता और मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प


मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर मीरजापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस लाइन में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण कराते हुए शपथ दिलाई।

उन्होंने सभी को मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story