बिजनौर: अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में आरक्षी निलंबित

बिजनौर: अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में आरक्षी निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
बिजनौर: अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में आरक्षी निलंबित


बिजनौर, 12 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्रवार को बिना अनुमति अनुपस्थित रहने और अपने कार्य के प्रति अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में एक आरक्षी को निलंबित किया है।

आरक्षी आशीष थाना नांगल में तैनात है। आरोप है कि वह आये दिन शराब पीने के बाद सहकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। 10 दिवस अवकाश पर रवाना होने के उपरान्त अवकाश समाप्ति के बाद समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुआ।

अवकाश के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित हो जाने के फलस्वरुप थानाध्यक्ष, नांगल द्वारा उक्त आरक्षी की अनुशासनहीनता के सम्बन्ध में प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी आशीष को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस संबंध में प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story