देवरिया मार्ग दुर्घटना में आरक्षी की मौत, होमगार्ड घायल
देवरिया, 19 जनवरी (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में यूपी डॉयल 112 में तैनात आरक्षी और होमगार्ड मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। इलाज के दौरान आरक्षी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आरक्षी हरिश चन्द्र यादव (33) मूलरूप से गाजीपुर के विशुनपुर के रहने वाले थे। वे यहां पर सदर यूपी डॉयल 112 में तैनात थे। उनके साथ उनकी पत्नी आशा और दो बच्चे पुलिस क्वार्टर में रहते हैं। शुक्रवार की शाम को आरक्षी होमगार्ड मुकुल सिंह के साथ वह बाइक से कहीं जा रहे थे। परसिया मिस्कारी के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से आ रहीं टैंकर ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों घायल हो गए।
इधर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हरिश को मृत घोषित कर दिया है। होमगार्ड मुकुल सिंह का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच कर मामले की जांच किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।