उर्स आला हजरत मेला के मद्देनजर 26 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

WhatsApp Channel Join Now
उर्स आला हजरत मेला के मद्देनजर 26 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच


मुरादाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा और उर्स आला हजरत मेला—2024 के मद्देनजर 26 ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोच लगाए जाएंगे। जिससे यात्रि​यों कोे यात्रा करने में समस्या न उठानी पड़े।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04361 हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर, 04363 हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर, 04360 ऋषिकेश चंदौसी पैसेंजर में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच तीन-तीन सामान्य कोच लगाए जाएंगे। 04374 देहरादून सहारनपुर एक्सप्रेस, 04376 बरेली अलीगढ़ एक्सप्रेस और 04378 बरेली अलीगढ़ एक्सप्रेस में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो-दो सामान्य कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेन संख्या 04334 नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर, 04394 गजरौला अलीगढ़ पैसेंजर, 04358 नजीबाबाद मुरादाबाद पैसेंजर, 14306 हरिद्वार दिल्ली एक्सप्रेस, 14304 हरिद्वार दिल्ली एक्सप्रेस में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच एक-एक सामान्य कोच लगाया जाएगा।

इसी तरह 04303 बरेली दिल्ली व 14308 बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो-दो सामान्य कोच लगाए जाएंगे। 04362 ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच तीन सामान्य कोच, 04364 ऋषिकेश हरिद्वार पैसेंजर व 04359 चंदौसी ऋषिकेश पैसेंजर में 23 अगस्त से एक सितम्बर के बीच तीन-तीन सामान्य कोच लगाए जाएंगे। 04373 सहारनपुर देहरादून एक्सप्रेस, 04375 अलीगढ़ बरेली एक्सप्रेस, 04377 अलीगढ़ बरेली एक्सप्रेस में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो-दो सामान्य कोच लगाए जाएंगे।

04333 गजरौला नजीबाबाद पैसेंजर व 04393 अलीगढ़ गजरौला पैसेंजर में 23 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच एक-एक सामान्य कोच, 04357 मुरादाबाद नजीबाबाद पैसेंजर में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच एक सामान्य कोच, 14305 दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस में 23 अगस्त से एक सितम्बर के बीच एक सामान्य कोच, 14303 दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस में 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच एक सामान्य कोच 04304 दिल्ली बरेली में 30 अगस्त से एक सितम्बर के बीच दो सामान्य कोच, 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस में एक सितम्बर से 3 सितम्बर के बीच दो सामान्य कोच लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story