फूलपुर थाने में तैनात सिपाही और युवक की सड़क हादसे में मौत,कोहराम
वाराणसी,04 सितम्बर (हि.स.)। फूलपुर थाने में तैनात सिपाही और उसके एक दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों की मौत पर बुधवार को साथी पुलिस कर्मी गमगीन रहे। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फूलपुर थाने में तैनात सिपाही विक्रांत सिंह (32) अपने दोस्त हिवरनपुर फूलपुर निवासी सुशांत सिंह (25) के साथ देर रात इलाके में स्थित ढ़ाबा में खाना खाने के बाद स्कॉर्पियो कार से थाने लौट रहा था। तेज रफ्तार कार कठिरांव पिंडरा मार्ग पर थाना गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान की दिवार से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे सुशांत और सवार सिपाही विक्रांत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों काे अस्पताल भिजवाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत सिपाही विक्रांत मूलरूप से आजमगढ़ सुहवल थाना क्षेत्र के जहानागंज का निवासी था। सूचना पर सिपाही के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। विक्रांत की मौत से उसके साथ डयूटी करने वाले युवा सिपाही दुखी दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।