अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी काे ज्ञापन सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी काे ज्ञापन सौंपा


जालौन,03 अगस्त (हि.स.)। जिले में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एकजुट होकर जिलाधिकारी राजेश पांडेय को ज्ञापन सौंपते हुए सुचारू रूप से बिजली की मांग की है।

ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी पत्रकारों को बताया कि जिले में अघोषित बिजली कटौती में विकराल रूप धारण कर लिया है। शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों में जमकर बिजली कटौती हो रही है। सरकार भले ही 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, लेकिन धरातल पर करंट भी नहीं आ रहा है। बिजली न मिलने से किसानों की भूमि सिंचित नहीं हो पा रही है। इसका असर उद्योगों पर भी पड़ रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन बिजली कटौती को बंद करें। अन्यथा पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को आंदोलन के लिए बाधित होना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story