कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मां गंगा का पंचमेवा और दूध से अभिषेक

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मां गंगा का पंचमेवा और दूध से अभिषेक


-गंगा को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

वाराणसी,04 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्राचीन शीतला घाट (दशाश्वमेध) पर मां गंगा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचमेवा और दूध से अभिषेक किया। मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जुटे कार्यकर्ताओं ने घाट पर काशीवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की। दुग्धाभिषेक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा कि माँ गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए वर्ष 2008 में चार नवम्बर को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने देवनदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। तत्कालीन यूपीए सरकार ने अपना वादा पूरा कर मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर भारत का मान बढ़ाया। प्रमोद पांडेय ने काशी की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह हर संभव मां गंगा को स्वच्छ रखें । गंगा में कूड़ा, फूल- माला आदि न बहायें, इस राष्ट्रीय धरोहर को संजोकर आने वाली पीढ़ियों को इसका भान कराएं। हम सभी ने मिलकर आज मां गंगा का पंचमेवा और दूध से अभिषेक कर प्रण किया कि हम मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में तन, मन और धन से सहयोग करेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि संस्कृति और आस्था की प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद वर्मा ने किया। कार्यक्रम में दुर्गाप्रसाद गुप्ता,सतनाम सिंह, मनोज द्विवेदी, साजिद अंसारी, देवेंद्र सिंह, शकील अहमद जादूगर, कुंवर बबलू बिंद,आकाश त्रिपाठी, जमाल भाई ,नरसिंह दास, पारसनाथ यादव, रामजी गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story