कांग्रेसियों ने सिर पर सिलेंडर रख किया प्रदर्शन
बिजनौर,30 नवम्बर ( हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर सर पर रखतें हुए बढ़ती कीमतों का विरोध किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंच प्रदर्शन करते हुए 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिये जाने की मांग की । इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री ओमवती देवी तथा मुनीश त्यागी ने किया । प्रदर्शन में लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सवाल के घेरों में रही ।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।