कांग्रेस वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्र में निकालेगी जन जागरण पदयात्रा
वाराणसी,07 सितम्बर (हि.स.)। कांग्रेस वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों से जन जागरण पदयात्रा निकालेंगी। पदयात्रा में लोगों को सामाजिक न्याय, संविधान रक्षा संकल्प, आरक्षण, जातीय जनगणना, आर्थिक आधार पर ग़रीब सवर्ण समाज को आरक्षण आदि विषयों पर कार्यकर्ता जागरूक करेंगे। पदयात्रा को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने शनिवार को मैदागिन स्थित कार्यालय में बैठक की।
भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगाँठ पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। बैठक में तय हुआ कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बातों को जन जन तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। पदयात्रा में विधानसभा वार पदयात्रा के बाद पदाधिकारी वार्ड में घर-घर जागकर पर्चा बांटेंगे। पदयात्रा पूर्ण होने के बाद इसकी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपा जाएगा। यात्रा में महिला सुरक्षा, बेरोज़गारी, महंगाई, शहर की मूलभूत जनसमस्या के मुद्दे भी प्रमुखता से उजागर होंगे। बैठक में फसाहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, अरुण सोनी, अफ़रोज़ अंसारी, सतनाम सिंह, असलम खां आदि की उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।