जातीय जनगणना की मांग को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस

WhatsApp Channel Join Now
जातीय जनगणना की मांग को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस


जातीय जनगणना की मांग को लेकर आंदोलन करेगी कांग्रेस


मेरठ, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग 31 अक्टूबर को लखनऊ में जातीय जनगणना को लेकर बड़ा सम्मेलन करेगा।

बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर बुधवार को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी और प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने कांग्रेस के नए कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग को लेकर 31 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ा सम्मेलन किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार से बिहार की तरह जातीय जनगणना कराने की मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जातीय जगनगणना समय की मांग है, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। कांग्रेस शासित सभी राज्यों ने अपने-अपने राज्यों में जातीय जनगणना करने की घोषणा कर दी है लेकिन भाजपा शासित केंद्र व उनके शासन वाले राज्य सरकारों ने अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। कांग्रेस हमेशा से पिछड़े वर्गों की शुभचिंतक रही है। कांग्रेस शासित चार राज्यों में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री ओबीसी समाज के हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी।

कांग्रेस एक से 30 नवम्बर तक पूरे उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग को लेकर सम्मेलन करेगी। इस अवसर पर अजय दामोदर शर्मा, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, हरीश त्यागी, श्रीप्रकाश त्यागी, नईम राणा, धूम सिंह गुर्जर, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, संजय कटारिया, रविंद्र सिंह, रोबिननाथ गोलू, विशाल वशिष्ठ, यासर सैफी, आबिद इशाक आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story