कांग्रेस समसामयिक मुद्दों पर मुखर, सरकार को घेरने के साथ क्रमिक अनशन की चेतावनी
वाराणसी, 28 नवम्बर (हि.स.)। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में अनियमितता,बीएचयू ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित पांच बिंदुओं को लेकर कांग्रेस मुखर है। पार्टी समसामयिक मुद्दों पर केन्द्र और प्रदेश सरकार को घेरने के साथ जनहित में आंदोलन की तैयारी में भी है। मंगलवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय राजीव-भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पत्रकारों को बताया कि बीएचयू ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बीएचयू प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अगले 48 घंटे में बीएचयू प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पार्टी क्रमिक अनशन के लिए बाध्य होगी।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 450 रु. और छत्तीसगढ़ में गैस सिलेंडर 500 रु. में देने का वादा कर रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में तो भाजपा की सरकार है। यहां कब 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। पूरे देश में भाजपा सिर्फ जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। चौबे ने कहा कि भाजपा का बुनियादी समस्याओं महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी, गरीबों के इलाज से कोई मतलब नहीं है। पत्रकार वार्ता में डॉ राजेश गुप्ता, उमेश दृवेदी, पूनम विश्वकर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, विकास कौण्डिल्य, किशन यादव आदि नेताओं के साथ महानगर अध्यक्ष ने मांगों का पोस्टर भी जारी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।