कांग्रेस ने धरनारत अधिवक्ताओं के मांगों का किया समर्थन, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पत्र सौंपा

कांग्रेस ने धरनारत अधिवक्ताओं के मांगों का किया समर्थन, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पत्र सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने धरनारत अधिवक्ताओं के मांगों का किया समर्थन, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पत्र सौंपा


वाराणसी, 02 मार्च (हि.स.)। नगर निगम के 22 मुहल्लों के रजिस्ट्री का काम रामनगर उपनिबंधक कार्यालय शिफ्ट करने के शासनादेश के विरोध में धरनारत अधिवक्ताओं के मांगों का समर्थन कांग्रेस ने किया है। कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर शनिवार को धरना दे रहे अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय का समर्थन पत्र बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों को सौंपा।

अधिवक्ता शहर के सभी इलाकों की रजिस्ट्री कचहरी में ही कराने की मांग कर रहे है। महानगर अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया की उनकी मांगों के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है।अधिवक्ताओं की लड़ाई जायज बता महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस लड़ाई में हम पीछे नहीं हटेंगे।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू,विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष लोकेश सिंह, महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान,रोहित दुबे,धीरेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story