बीएचयू के निलंबित छात्रों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सपा एमएलसी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी,06 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ मुखर रहे निलंबित 13 छात्रों से रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा एमएलसी लालबिहारी यादव ने मुलाकात की। बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में निलंबित छात्रों ने दोनों नेताओं के सामने अपनी बात रखी। इसके बाद सोमवार सात अक्टूबर को लंका स्थित बीएचयू के सिंह द्वार पर होने वाले न्याय सभा और मार्च के लिए कांग्रेस और सपा का समर्थन भी मांगा। निलंबित छात्रों की बात सुनने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रों का समर्थन कर कहा कि अत्याचार अन्याय के खिलाफ मुखर हुए छात्रों पर कार्यवाही निश्चित रूप से महामना की बगिया को कलंकित करने जैसा है।

अजय राय ने कहा कि एक तरफ आरोपी अपराधी जो भाजपा के पदाधिकारी है वह जमानत पर रिहा हो गए। अपराधियों का माला फूल से स्वागत हो रहा है। वहींं, दूसरी ओर आंदोलन करने वाले छात्रों पर निलंबन की कार्यवाही। यह नैतिकता, मानवीय मूल्यों, मानवता, न्याय के हनन जैसा कृत्य है। सपा एमएलसी ने भी छात्रों के निलंबन पर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, संजीव सिंह, सपा नेत्री पूजा यादव, ओमप्रकाश ओझा, फसाहत हुसैन बाबू, चंचल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story