हमारी 400 पार की बात पर कांग्रेस को आने लगते हैं चक्कर: सीएम योगी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में सिरसा की अनाज मंडी में जनसभा को किया संबोधित
- बोले सीएम, कांग्रेस 400 सीटों पर नहीं लड़ रही चुनाव तो जीतेगी कैसे
- बोले, जो कांग्रेस के लिये था असंभव उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया संभव
- भारतीय जनता पार्टी तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण पर करती है काम
- सत्ता पर काबिज होने की जल्दी में करतारपुर साहिब को ही भूल गई थी कांग्रेस
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही करतारपुर गलियारा निर्माण कार्य आगे बढ़ाया
*सिरसा 20 मई: देश में चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। उस दौरान पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो लहर चली थी, वह आज पांचवे चरण में सुनामी बन चुकी है। पूरे देश में एक ही स्वर गूंज रहा है एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार। जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगते हैं क्योंकि वह 400 सीटों पर चुनाव ही नहीं लड़ रही है। ऐसे में वह जीतेगी कैसे। देश की जनता जनार्दन अब कांग्रेस को एक जवाब दे रही है कि जो जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली क्योंकि हम नये भारत के नागरिक हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, जो दुनिया के लिए असंभव है। वहीं जो कांग्रेस के लिए असंभव था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव करके दिखाया है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हरियाणा में सिरसा की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी अशाेक तंवर के पक्ष में वोट की अपील की।
अब कांग्रेस को कभी नहीं मिलेगी सत्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के तहत काम कर रही है। हम तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण पर काम कर रहे हैं। वहीं इंडी गठबंधन के लोग सुबह से लेकर शाम तक झूठ और अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके पास जब सत्ता तो देशवासियों के लिये कोई काम किया नहीं और अब हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा आ गयी है। यह कहते हैं कि सत्ता में आए तो आपकी संपत्ति का सर्वे कराएंगे। उसके बाद उस पर विरासत टैक्स लगाएंगे यानी यह औरंगजेब का जजिया कर लगाएंगे, जिस हम आप कभी होने नहीं देंगे। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं और देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में इन्हे अब किसी भी जन्म में सत्ता नहीं मिलने वाली है क्योंकि यह चुनाव राम भक्त और रामद्रोहियों के बीच में हो गया है। कांग्रेस ने भारत की विरासत का विरोध किया है। ऐसे में इनको अब सत्ता कभी भी नहीं मिल सकती है।
करतारपुर साहिब को भूल गयी थी कांग्रेस, मोदी सरकार ने करतारपुर गलियारे को कराया निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन्हे सत्ता पर काबिज होने की इतनी जल्दी थी कि यह करतारपुर साहिब को ही भूल गई थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही करतारपुर का गलियारा के निर्माण को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही गुरु नानक देव की पावन धरा को भी भारत का हिस्सा बनाने के कार्य को आगे बढ़ाया। उन्हाेंने सरहिंद के लिये अपने आप को बलिदान करने वाले गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के नाम पर 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि आज देश बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। इसके साथ ही दुनिया में कोई संकट आता है तो वह लोग भारत की तरफ देखते हैं। देश में विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। देश में वल्र्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। आज देश में आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो चुका है।
इस अवसर पर संत सौंदर्य नाथ, महंत केशव नाथ, सांसद सुनीता दुग्गल, राज्यसभा के सांसद सुभाष बराला, विधायक गोपाल कांडा, लक्ष्मण नापा, जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल, लोकसभा संयोजक आदित्य चौटाला आदि उपस्थिति थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।