कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
वाराणसी,19 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं के विवादित बयान को लेकर गुरूवार को कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन दिया। कचहरी वरूणापुल स्थित शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में मंडलायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया। कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के बाद नेताओं ने अपर आयुक्त संदीप कुमार गुप्ता को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी सुनकर अब चुप रहना नामुमकिन है। यह वक़्त है इन जन विरोधी लोगों का डटकर सामना करने का। इनसे सावधान रहना है, इनका इतिहास बहुत घृणित है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में प्रदेश जंगल राज में तब्दील हो गया है, कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने भी केन्द्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। धरना प्रदर्शन में पार्टी केे जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राम किसुन पटेल, पंकज सोनकर आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।