डीएपी के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
मेरठ, 07 दिसम्बर (हि.स.)। डीएपी के मूल्य में वृद्धि के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने किसानों के हित में डीएपी के मूल्य कम करने की मांग उठाई।
जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में देकर उन्होंने डीएपी का मूल्य कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने डीएपी के रेटों के दामों में वृद्धि कर दी है। पहले से ही किसानों की कमर टूटी हुई है। किसानों के गन्ने के दामों का भुगतान चीनी मिलें नहीं कर पा रही हैं। ऊपर से डीएपी के बढ़े रेट ने किसानों की कमर को तोडने का काम किया है।
उन्होंने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर डीएपी के रेटों में कमी नहीं की गई तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसान, गरीब, मजदूरों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस अवसर पर जाहिर अंसारी, हरिकिशन अंबेडकर, सलीम, पंडित नवनीत नागर, अ3ण त्यागी, अनिल शर्मा, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.कुलदीप
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।