कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा ने उड़ाया संविधान का मजाक

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा ने उड़ाया संविधान का मजाक
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा ने उड़ाया संविधान का मजाक


भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

सहारनपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का संविधान हाथ में लेकर शपथ का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमजा अपने घर में एक हाथ में संविधान लिए हुए है और लोकसभा की शपथ का मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद हमजा मसूद ने व्हॉट्सऐप ग्रुप पर कहा है कि यूं ही वह वीडियो बना रहे थे। उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। लेकिन अब इस मुद्दे पर सहारनपुर की सियासत गर्मा गयी है और इसको लेकर भाजयुमो के युवा महामंत्री सागर चौधरी व अन्य कार्यकर्ताओं ने डीएम व एसएसपी सहारनपुर को एक ज्ञापन सौंपा और संविधान का मजाक उड़ाने पर हमज़ा मसूद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन त्यागी/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story