कांग्रेस का मैनिफेस्टो मुस्लिम लीग की याद दिला रहा : भूपेंद्र सिंह चौधरी

कांग्रेस का मैनिफेस्टो मुस्लिम लीग की याद दिला रहा : भूपेंद्र सिंह चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस का मैनिफेस्टो मुस्लिम लीग की याद दिला रहा : भूपेंद्र सिंह चौधरी


जालौन, 03 मई(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उरई में जालौन लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा तथा अम्बेडकरनगर में भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के समर्थन में आयोजित नामांकन सभाओं को संबोधित किया। श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का मैनिफेस्टो मुस्लिम लीग की याद दिला रहा है। जिसके अनुसार शरीयत को बढ़ावा देने की कांग्रेस की मंशा सामने आई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पलायन कर चुकी है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन कह रहा है कि वह पिछड़ों व अनुसूचित वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे। श्री चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण भाजपा तथा एनडीए के घटक दल कभी स्वीकार नही करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता संविधान की मजबूती के लिए है और पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को मजबूत किया है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं के आर्थिक तथा सामाजिक विकास से देश विकसित भारत बनने की ओर तेजी से बढ़ा है। मोदी सरकार व योगी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा लेकर हम जनता के बीच है। जनता ने अबकी बार 400 पार का निर्णय कर लिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, भव्य प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति सहित देश को सामरिक,आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि सभी को पक्का मकान, निःशुल्क गैस सिलेन्डर, हर घर को नल से जल, निःशुल्क राशन, आयुष्मान योजना से निःशुल्क इलाज सहित मोदी सरकार की प्रत्येक योजना गरीब कल्याण को समर्पित रही। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में भयमुक्त कानून व्यवस्था ने नागरिकों को मान सम्मान व स्वाभिमान के साथ बहन, बेटी की सुरक्षा तथा घर, प्लॉट, खेत, खलिहान के रक्षा की गारंटी दी है। देश में रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी से देश व प्रदेश में लोगों को सुविधा तथा विकास का पहिया भी तेजी से घूमा है।

हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story