कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण में डाका डालने का काम कर रही : डॉ. मोहन यादव

कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण में डाका डालने का काम कर रही : डॉ. मोहन यादव
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण में डाका डालने का काम कर रही : डॉ. मोहन यादव


कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण में डाका डालने का काम कर रही : डॉ. मोहन यादव


- वाराणसी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के समर्थन में की जनसभा

- विरोधी दलों पर जमकर बरसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, बोले- जो भगवान राम व कृष्ण का नहीं, वह किसी काम का नहीं

वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन में आयोजित जनसभा में डॉ मोहन यादव ने आक्रामक तेवर में कहा कि भगवान राम के मंदिर के लिए कांग्रेस ने अड़ंगा लगाया। एक भी व्यक्ति अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने नहीं आया। कांग्रेस सरकार ने भगवान कृष्ण के पाठ्यक्रम को बाहर कर दिया था परंतु भाजपा सरकार ने भगवान राम और भगवान कृष्ण के जीवन को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया।

मोहन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों से इस बात को पूछना चाहिए कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है वहां जो पिछड़ों को आरक्षण है वहां मुसलमानों को पूरी तरह से पिछड़ों के आरक्षण में घुसा दिया और पिछड़ों के आरक्षण में डाका डालने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चाहे बाबा विश्वनाथ धाम हो, प्रभु श्री राम का धाम हो, उज्जैन में महाकाल धाम हो, सारे धाम मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने बनारस को उज्जैन महाकाल दर्शन करने का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि उज्जैन में तीन तरह की संग्रहालय बनवाया है। भगवान शिवायन, महालोक शक्तिपीठ और भगवान श्री कृष्ण की समस्त लीलाओं का वर्णन के लिए कृष्णायन बनाया। मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि भगवान श्री राम ने जहां-जहां चरण धरे, उज्जैन - चित्रकूट प्रत्येक स्थान पर हम तीर्थ बना रहे हैं।

डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम लोग भगवान राम, भगवान कृष्ण की चर्चा करते हैं तो विपक्षियों के पेट में दर्द होता है। जो अधर्म के मार्ग पर जाएगा अपने आप हासिये पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भगवान राम, भगवान कृष्ण का नहीं हो सकता वह किसी काम का नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 2014 के पहले कांग्रेस की सरकार में लगातार घोटाले पर घोटाले होते रहे। मगर 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर नरेंद्र मोदी जी ने बनारस का मन व सम्मान बढ़ाया। डॉ मोहन यादव ने कहा कि काल के प्रवाह में भगवान श्री कृष्ण की जो मूर्ति समुद्र में डूब गई, उसी समुद्र में डुबकी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां भगवान कृष्ण का सबसे बड़ा सम्मान मोरपंख रख कर आए। सभा के प्रारंभ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विशाल माला से स्वागत किया गया तथा उन्हें गदा भी भेंट किया गया। स्वागत भाषण उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दिया। सभा की अध्यक्षता रोहनिया विधायक सुनील पटेल, संचालन पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष विजय यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story