प्रदर्शन के अलावा कांग्रेस के पास अब कोई विकल्प नहीं: ओपी राजभर

WhatsApp Channel Join Now
प्रदर्शन के अलावा कांग्रेस के पास अब कोई विकल्प नहीं: ओपी राजभर


नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस को घेरा

वाराणसी, 16 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

बुधवार को शहर में आए ओपी राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब आमजन को भूल गई। अब जब वह सत्ता से बाहर है, तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ओपी राजभर ने कांग्रेस के शीर्ष नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, ईडी कोई राजनीतिक दल द्वारा बनाई गई संस्था नहीं है, यह भारत के संविधान से संचालित होती है। इसे कांग्रेस ने नहीं, बल्कि संविधान ने स्थापित किया है। इसके कार्यों में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। देश में राणा सांगा से जुड़े हालिया विवाद पर भी मंत्री ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, भारत के महापुरुष किसी एक जाति, क्षेत्र या पार्टी के नहीं होते। वे पूरे देश और समाज के लिए होते हैं। उनका सम्मान सभी को करना चाहिए। राजनीति में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करना उचित नहीं है।

—पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में हुई हालिया हिंसा को लेकर ओपी राजभर ने गहरी चिंता जताई और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता है। न्यायालय ने भी इस विषय पर गंभीर टिप्पणियां की हैं। केंद्र सरकार को इसमें तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।

इससे पूर्व वाराणसी पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और मंत्री ने सभी काे अभिवादन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story