कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र और संविधान की हत्या : गोविंद नारायन शुक्ला
सुलतानपुर, 25 जून (हि.स)। कांग्रेस शासन काल में लगाई गई इमरजेंसी को आज 49 साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस ने इस दिन देश की जनता से उनके मौलिक अधिकार छीन लिए थे। भाजपा ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया।
मंगलवार को भाजपा ने आपातकाल के विरोध में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा से मौन जुलूस निकाला। जुलूस नगर भ्रमण करने के बाद पं दीनदयाल उपाध्याय पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके बाद पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी गोविन्द नारायन शुक्ला ने कहा 25 जून देश के इतिहास में लोकतंत्र का सबसे काला दिन है। इसी दिन सत्ता के लालच में तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी व काग्रेस ने 49 वर्ष पहले 25 जून 1975 को आधी रात धारा 352 का प्रयोग करते हुए देश पर आपातकाल थोपकर लोकतंत्र व संविधान की हत्या की थी। सत्ता- स्वार्थ के लिए लगाई गई इमरजेंसी कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता का प्रतीक थी। इसी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में संविधान व आरक्षण को लेकर झूठ फैलाया। इसके बावजूद देश की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनी।
कहा 21 महीने तक लागू इमरजेंसी के दौरान एक लाख से अधिक राजनीतिक विरोधियों को मीसा और डीआईआर के तहत जेल में डालकर क्रूरता की गई।इस दौरान 87 लोग शहीद हुए थे।आपातकाल के दौरान प्रेस,मीडिया के संवैधानिक अधिकारों को छीना गया।न्यायालयों पर भी शिकंजा कसा गया। आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया गया। 83 लाख से अधिक बूढ़ों, जवानों यहां तक कि बच्चों की भी जबरदस्ती नसबंदी की गई।उन्होंने कहा युवा आपातकाल के काले अध्याय से सीख लेते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प ले।
भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने स्वागत भाषण व प्रस्तावना रखी।गोष्ठी से पहले मुख्य अतिथि व भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोकतंत्र सेनानी पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, डॉ वीपी सिंह, इं सुरेंद्र बहादुर सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह,रामयज्ञ ओझा, रामकरन गिरि, पुत्तु लाल तिवारी,डॉ अनन्त प्रकाश पाण्डेय समेत 25 लोकतंत्र रक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान लोकतंत्र रक्षक इं सुरेंद्र बहादुर सिंह ने आपातकाल के अपने अनुभवों को साझा किया । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी व आभार जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने प्रकट किया।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, ब्लाक प्रमुख डिंपल सिंह, चन्दन नारायन सिंह,सुमन राव कोरी,अजय सिंह लीडर, गांधी सिंह,गोविन्द तिवारी टाडा, धर्मेन्द्र द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में मण्डल अध्यक्ष कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।