पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में बनेगी कांग्रेस की सरकार : मकसूद खान

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में बनेगी कांग्रेस की सरकार : मकसूद खान
WhatsApp Channel Join Now
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में बनेगी कांग्रेस की सरकार : मकसूद खान


मीरजापुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी मकसूद खान ने कहा कि अभी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी। इससे साफ हो जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनेगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर अध्यक्ष राजन पाठक की अध्यक्षता में बुधवार को छानबे ब्लाक के रसौली गांव में दलित गौरव संवाद अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्वांचल प्रभारी मकसूद खान ने दलित अधिकार मांग पत्र भरवाया और कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में गैर कांग्रेस की सरकार आई है, तब से किसान परेशान हैं, विकास ठप हुआ है, नौजवान बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान छू रही है। भाजपा सरकार से ऊब चुकी जनता अब कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है।

सुनी समस्या, भरवाया मांग पत्र

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व मीरजापुर प्रभारी सत्यवीर सिंह ने कहा कि दलित समाज के लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं सुनी जा रही है और दलित अधिकार मांग पत्र भी भरवा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने किया। इस दौरान भदोही जिलाध्यक्ष राजन दुबे, द्वारिका पाल, लक्ष्मण प्रसाद, गिरीश नाथ आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story