काजी-ए-शहर बनारस मौलाना गुलाम यासीन के इंतकाल पर कांग्रेस ने जताया शोक

काजी-ए-शहर बनारस मौलाना गुलाम यासीन के इंतकाल पर कांग्रेस ने जताया शोक
WhatsApp Channel Join Now
काजी-ए-शहर बनारस मौलाना गुलाम यासीन के इंतकाल पर कांग्रेस ने जताया शोक


-शहर में अमन के लिए आजीवन तत्पर रहे

वाराणसी,22 मार्च (हि.स.)। काजी-ए-शहर बनारस मौलाना गुलाम यासीन के इंतकाल (निधन) पर महानगर कांग्रेस ने शोक जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल काजी-ए-शहर के रेवड़ीतालाब स्थित आवास पर पहुंचा। पदाधिकारियों ने मौलाना गुलाम यासीन के इंतकाल पर शोक जताने के साथ उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिनिधि मंडल में डॉ राजेश गुप्ता,मनीष मोरोलिया,ओम प्रकाश ओझा,प्रमोद वर्मा,गुरु प्रसाद यादव,कृष्ण गौड़,किशन यादव आदि शामिज रहे। इसके पहले वाराणसी के कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने भी मौलाना गुलाम यासीन के निधन पर शोक जताया। शहर-ए-काजी मौलाना मुफ्ती गुलाम यासीन का गत गुरुवार की शाम इंतकाल हो गया। वह 90 साल के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।

गौरतलब है कि मौलाना गुलाम यासीन शहर में अमन के लिए जिला प्रशासन की मदद करते रहे। जब पूरे शहर में सीएए व एनआरसी का विरोध चल रहा था। तब शांति बनाने के लिए मौलाना गुलाम यासीन जिला प्रशासन के तत्कालीन आला अफसरों के साथ खुली जीप में सवार हुए और संवेदनशील इलाकों में माइक से उन्होंने शांति की अपील की थी। उनके इस नेकदिली पर जिला प्रशासन ने भी आभार जताया था। वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव जीते थे। तब मौलाना गुलाम यासीन ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को बधाई दी थी। मौलाना गुलाम यासीन ईद, बकरीद आदि त्योहारों पर चांद का एलान करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story