किशोरियों से गैंगरेप और मासूम के अपहरण को लेकर कांग्रेस ने जताया रोष

किशोरियों से गैंगरेप और मासूम के अपहरण को लेकर कांग्रेस ने जताया रोष
WhatsApp Channel Join Now
किशोरियों से गैंगरेप और मासूम के अपहरण को लेकर कांग्रेस ने जताया रोष


कानपुर, 02 मार्च (हि.स.)। घाटमपुर में दो दिन पूर्व दो किशोरियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और बाद में किशोरियों द्वारा आत्महत्या किये जाने से हर कोई स्तब्ध है। यही नहीं फूलबाग में दो साल के मासूम को सरेआम अपहरण कर लिया गया। इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर शनिवार को आक्रोश व्यक्त किया। शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी का कहना है कि उतर प्रदेश की सरकार दावा करती है कि प्रदेश के सभी गुंडे बदमाश जेल के अंदर हैं। लेकिन बीते दिनों फूलबाग से दिनदहाड़े दो साल के बच्चे का अपहरण हो जाता है और पुलिस अभी तक उसकी खोज भी नहीं कर पाई है। हाल ही में एक महिला जज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन पूर्व घाटमपुर में किशोरियों के साथ हुए गैंगरेप के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई। प्रदेश की जनता आत्महत्या कर रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इन्हीं सभी बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दिया है। साथ ही फूलबाग से गायब हुए दो साल के बच्चे की खोज के लिए कमिश्नर ऑफिस में जाकर ज्ञापन दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story