देश में आपातकाल थोपने वाली कांग्रेस संविधान बचाने का कर रही झूठा नाटक: प्रकाश पाल
कानपुर, 24 जून (हि.स.)। संविधान की धज्जियां उड़ाकर लोकतंत्र को सीखचों के अन्दर ठूंसा गया और देश में आपातकाल थोपने वाली कांग्रेस आज लोकतंत्र बचाने का झूठा नाटक कर रही है। यह बात सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस शासन द्वारा आपातकाल लगाया और लोकतंत्र की हत्या, मानवाधिकारों का हनन एवं देशवासियों को विभिन्न प्रकार के अत्याचार देश के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाने जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अपने सभी प्रशासनिक जिलों में आपातकाल (काला दिवस) पर संगोष्ठी कर आम जनमानस को बताएगी।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया की आपातकाल दिवस में आयोजित होने वाले संगोष्ठियों में झांसी महानगर में क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे औरैया में प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला इटावा में प्रदेश सरकार के मंत्री अजीत पाल कानपुर महानगर में विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी कानपुर देहात में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल कानपुर ग्रामीण जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज कन्नौज में विधान परिषद सदस्य पवन चौहान हमीरपुर में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित सभी जिलों में जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम की प्रभारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों में आपातकाल को लेकर मौन जुलूस का भी आयोजन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।