कांग्रेस जिलाध्यक्ष साढ़े छह माह बाद जेल से रिहा

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस जिलाध्यक्ष साढ़े छह माह बाद जेल से रिहा


बिजनौर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरबाज पठान साढे़ छह माह बाद शुक्रवार को मेरठ की जेल से रिहा हो गए। नगर पालिका मतदान के दौरान चांदपुर में हुए भाजपा प्रत्याशी से विवाद के बाद पुलिस ने छह मई को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कुछ समय बाद उनको मेरठ जेल शिफ्ट कर दिया था।

पुलिस ने इस मामले में मारपीट सहित अन्य मामलों में जमानत होने के बाद भी शेरबाज पठान पर गैंगस्टर एक्ट लगा दी थी। शेरबाज पठान पर कई मुकदमे दर्ज हैं। चादंपुर थाना से हिस्ट्रीशीट भी है। हालांकि तीन दिन पहले उनको बिजनौर न्यायालय से गैंगस्टर एक्ट में भी जमानत मिल गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को मेरठ जेल से रिहा कर दिया गया है।

इसी मामले में उनके भाई व पत्नी (वर्तमान में पालिकाध्यक्ष चादंपुर) भी नामजद थे। भाई और पत्नी को पहले ही जमानत मिल गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story