लोकसभा चुनाव भारतीय राजनीति का स्वरूप तय करेगा : सुप्रिया श्रीनेत
प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया अखिल भारतीय कांग्रेस की चेयरपर्सन सुप्रीया श्रीनेत ने शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा कि यह लोकसभा चुनाव भारतीय राजनीति का स्वरूप तय करेगा।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि भारत संविधान पर चलेगा या मनमर्जी पर। हाशिये पर रहे लोगों की सुनवाई होगी या दमन होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम वापसी कर रहे हैं। हमारी सरकार आते ही अग्निवीर खत्म करेंगे, सभी को राशन देंगे, सभी को नौकरी मिलेगी।
सुप्रिया श्रीनेत ने महिलाओं के लिए कहा कि हमारी सरकार आते ही महिलाओं के खाते में 8500 रुपये सीधे खाते में डाले जायेंगे। जिससे वो अपनी गृहस्थी चला सकें। अंत में उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव हो गये हैं और हम भारी मतों से जीत रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन मिश्र, जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, राजेश यादव, तंजीम अहमद, जावेद उर्फी, विनय पांडेय, अशोक सिंह, शांतनु तिवारी, इरशाद उल्ला आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।