बाराबंकी में तनुज पुनिया की दो लाख से अधिक मतों से जीत

बाराबंकी में तनुज पुनिया की दो लाख से अधिक मतों से जीत
WhatsApp Channel Join Now
बाराबंकी में तनुज पुनिया की दो लाख से अधिक मतों से जीत


बाराबंकी, 04 जून (हि.स.)। लोकसभा सीट बाराबंकी में मतगणना खत्म अब खत्म हो चुकी है। 32 राउंड के मतगणना होने के बाद इंडी गठबंधन के उम्मीदवार तनुज पुनिया करीब 02 लाख 15 हजार 656 वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को हराया है।

कांग्रेस उम्मीदवार तनुज पुनिया को कुल 07 लाख 19 हजार 927 वोट मिले,जबकि भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को पांच लाख, चार हजार, 223 वोट मिला है। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया दो लाख 15 हजार 412 मतों से चुनाव जीते।

सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना चाहे वह पोर्टल बैलेट की रही हो या फिर ईवीएम की, भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत शुरूआत से ही पीछे रही हैं। भाजपा प्रत्याशी एक भी राउंड में कांग्रेस इंडी गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया से आगे नहीं हो पाईं।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले इस सीट पर दो बार लगातार भाजपा के प्रत्याशी लाखों के अंतर से चुनाव जीते थे। 2014 में प्रियंका सिंह रावत ने भाजपा से चुनाव जीतीं तो वहीं वर्ष 2019 के चुनाव में वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत चुनाव जीते थे।

वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर भाजपा ने उनका टिकट काटकर भाजपा से ही जिला पंचायत अध्यक्ष रही राजरानी रावत को टिकट दिया। और आखिरकार वह चुनाव हार गईं, जबकि बाराबंकी में 67 फ़ीसदी वोट पड़े थे।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट परसेंट इसी जिले का था। बाराबंकी को पहले कांग्रेस व सपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन बाद में भाजपा और सपा दोनों ने यहां अपना मजबूत आधार तैयार कर लिया था। आजादी के बाद से अब तक इस सीट पर 17 बार हुए लोकसभा चुनाव में छह बार कांग्रेस, चार बार सपा, तीन बार भाजपा और एक बार बसपा को जीत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story