कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के स्वीकारोक्ति को लेकर कांग्रेस हमलावर

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के स्वीकारोक्ति को लेकर कांग्रेस हमलावर
WhatsApp Channel Join Now
कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के स्वीकारोक्ति को लेकर कांग्रेस हमलावर


-वाराणसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा

वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका का ब्रिटिश कोर्ट में स्वीकारोक्ति को लेकर कांग्रेस हमलावर है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से इंडी अलायंस के प्रत्याशी अजय राय ने अपने महामंडल नगर लहुराबीर स्थित कैंप कार्यालय पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के जान का सौदा किया है, यही है मोदी की गारंटी।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी ने ब्रिटिश कोर्ट में यह स्वीकार किया कि उसकी वैक्सीन के साइड इफेक्ट हैं। जिससे हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक जैसी गम्भीर व जानलेवा बीमारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में आक्सफोर्ड- ऐस्ट्रोजेनेका ग्लोबल लेवल पर सीरम इंस्टिट्यूट से बना 80 फीसदी कोविशील्ड लगवाने वाले सावधान हो जाये। ये वैक्सीन खून का थक्का जमा (टीटीएस) रही, जिससे ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक हो रहा। क्या यही है मोदी की गारंटी? उन्होंने कहा कि दुनिया के पहले राष्ट्राध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कोरोना के दौरान फोटो लगाकर कोविशील्ड का प्रचार किया। बल्कि चुनावों में स्वयं और इनके नेताओ ने वोट भी मांगा। क्या देश में वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हो रही मौतों पर प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा नेता अपनी जिम्मेदारी लेंगे?

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने वैक्सीन का विरोध नहीं किया था। बल्कि उसके जांच की बात उठाई थी तो उन्हें बदनाम किया गया। जबकि आज सच सामने है। वार्ता में कांग्रेस के स्थानीय जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, गुलशन अंसारी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story