कांग्रेस ने पूछा, आखिर इवीएम की वकालत क्यों करती है भाजपा
लखनऊ, 13 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र कांग्रेस ने इवीएम से चुनाव कराये जाने पर फिर आपत्ति जताई है। इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि इवीएम से चुनाव न कराने के मुद्दे की बात जैसे ही आती है, भाजपा उसकी वकालत में खड़ी हो जाती है। यह खुद में संदेह पैदा करता है। आखिर पूरा देश इवीएम पर संदेह कर रहा है तो भाजपा इससे पीछे क्यों हट रही है।
उन्होंने कहा कि इवीएम पर संदेह भाजपा के समर्थन के कारण ही पैदा होता है। आगे का चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए, जिससे चुनाव के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे। इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को भी ध्यान देना चाहिए। यदि किसी भी मुद्दे पर आमजन को संदेह पैदा हो तो उसकी निष्पक्षता के लिए चुनाव आयोग को हमेशा तत्पर रहना जरूरी होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।