लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-सपा कार्यकर्ताओं ने मंथन किया
कानपुर, 09 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुट गई है। वहीं मेस्टन रोड स्थित तिलक हाल कांग्रेस कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं समेत कांग्रेसियों ने एक अहम बैठक की। सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद पहली मीटिंग कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई है।
कानपुर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि हमारे कार्यालय में सपा नगर अध्यक्ष, विधायक व कार्यकर्ताओं संग एक अहम बैठक हुई। जिसमें हम सबने मिलकर रणनीति तैयार करते हुए अपने विचारों को व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इस बार कांग्रेस के हुए इस गठबंधन से लोकसभा सीट जीता कर हम दम लेंगे। क्योंकि यहां कि जनता वर्तमान सांसद से त्रस्त हो चुकी है।
सपा पार्टी के आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि आज हम सब कांग्रेस कार्यालय में एक जुट हुए हैं। क्योंकि कांग्रेस-सपा गठबंधन होने के बाद कानपुर में कांग्रेस अपना प्रत्याशी जल्द घोषित करेंगी। जिसका हम सभी एकजुट होकर प्रत्याशी को विजय बनाने का कार्य करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।