कांग्रेस और मुस्लिम लीग की सोच एक जैसी : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 27 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस और मुस्लिम लीग की सोच एक जैसी है। कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को ओबीसी का आरक्षण देकर उनके अधिकारों पर डाका डाला गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना ख़तरनाक शुरुआत है। इससे एक नया पाकिस्तान बनाने का ज़हर बोना है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कर्नाटक आरक्षण माडल देश भर में लागू करना चाहती है। कांग्रेस देश में जाति जनगणना कर एक्स-रे करने की बात कर रही है, लेकिन राहुल गांधी को यह ज्ञात नहीं है कि देश की जनता उनके षड्यन्त्र की एमआरआई कर रही है।
सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर उप मुख्यमंत्री ने पोस्ट किया कि देश के लोकतंत्र को 4 नासूरों ने ग्रसित किया है। परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और जातिवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 साल के अंदर इन चारों नासूरों को हटाकर स्वच्छ राजनीति को स्थापित किया। इसलिए जो देश के लिए काम करेगा, वही देश में राज करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।