नरौता नृत्य की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां

नरौता नृत्य की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां
WhatsApp Channel Join Now
नरौता नृत्य की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां


एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बुन्देलखंड सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन

हमीरपुर 24 नवम्बर (हि.स.)। कार्यक्रम प्रभारी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंन्द्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व जिला प्रशासन हमीरपुर के सहयोग से एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बुन्देलखंड सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन 26 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है।

यह सांस्कृतिक यात्रा चित्रकूट की पावन नगरी से प्रारंभ हुई और फिर बांदा और महोबा होते हुए आज शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, रोडवेज़ बस स्टैंड के निकट, हमीरपुर में सायं 5 बजे से इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा लोक गायन एवं नृत्यों की प्रस्तुति की गयी। आज के कार्यक्रम में गंगा देवी एवं दल (राजस्थान) द्वारा तेरह ताली, भावी एवं घूमर नृत्य, दीपक गिरराज एवं दल (मथुरा) द्वारा राई एवं आल्हा गायन, विशाल शर्मा एवं दल (हरियाणा) द्वारा घूमर एवं पनिहारी नृत्य, सागर सिंह एवं दल (उत्तराखंड) द्वारा छपेरी चांचरी एवं इच्छातेली तथा लाल सिंह मरकाम (मध्य प्रदेश) द्वारा बैगा लोक नृत्य की प्रस्तुति की गयी।

मध्य प्रदेश का बधाई व नरौता नृत्य की प्रस्तुति देकर कलाकरों ने खूब तालियां बटोरी। उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने राई लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर वाहवाही पाई। स्थानीय कलाकारों ने चाचरी व बुंदेली गायन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की परिकल्पना उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक सुरेश शर्मा की है। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के मनोज कुमार इस कार्यक्रम के प्रभारी है तथा आज के कार्यक्रम में कैलाश बिहारी केशरी उनके सह प्रभारी थे।

आज के कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि हमीरपुर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद व अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। ये कार्यक्रम 26 नवंबर तक किया जायेगा एवं कल 25 नवंबर का कार्यक्रम ललितपुर में किया जायेगा तथा कार्यक्रम का समापन झाँसी में होगा।

इस दौरान डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम, मीडिया बन्धु, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, आमजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story